विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
फतेहपुर। सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित मंदिर–मकबरा विवादित स्थल का औचक दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसबल की हाजिरी और सतर्कता की बारीकी से जांच की। उन्होंने अधिकारियों व जवानों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में चूक न हो और सुरक्षा के मानकों का सख्ती से पालन किया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि संभावित अप्रिय घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चौकसी को और तेज किया गया है। इसी क्रम में पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और सुरक्षा घेरा मजबूत किया जा रहा है।
फतेहपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और आसपास कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।