महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, शांति भंग में चालान
असोथर /फतेहपुर।असोथर थाना क्षेत्र के जानिकपुर गांव निवासी एकबाल नट के पुत्र सहमान और जमाल को असोथर पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया है दोनों आरोपी पिछले सप्ताह पड़ोसी महिला के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिए थे मजरुक महिला की तरफ से दोनों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई गई थी गिरफ्तार आरोपी ग्राम जानिकपुर मजरे कौण्डर थाना असोथर जनपद फतेहपुर के रहने वाले है कई दिनो से फरार चल रहे थे पुलिस को सर गर्मी से इनकी तलाश थी धारा 170/126/135 BNSS में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु थाना स्थानीय से प्रस्थान कराया गया है थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के हैं जिनके खिलाफ विधायक कार्रवाई की गई है।