कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप 

बांदा । जनपद के जसपुरा ब्लॉक स्थिति कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी बांदा को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया। छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में वार्डन मैडम पूनम गुप्ता की लापरवाही व गैर जिम्मेदाराना व्यवहार की वजह से  पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। बच्चियों के परिजनों ने बताया कि हमारी बच्चियां जसपुरा ब्लॉक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास जो कि आवासीय है वहीं पर रहकर पढ़ाई कर रही हैं! हमारी बेटियां अभी पिछले कई महीनों से जब भी घर आती हैं घर पर दुखी होकर स्कूल की वार्डन की करतूतें बताती हैं कि कैसे वो बच्चियों को प्रताड़ित कर रही हैं! समय से नाश्ता; खाना; न देना; बहुत कम मात्रा में नाश्ते का सामान (केला;चना; दूध) न देना; खाने की गुणवत्ता पूरी तरह से खराब;;जैसे खाने में कीड़े निकलना;;खुले में नहलाना; (बाथरूम सही न कराना) आदि समस्याएं हैं! परिजनों ने कहा की जब हमारी बच्चियां वार्डन मैडम से अपनी समस्याओं को को बताती हैं कि मैडम हमारी ये समस्या हमारे खाने में कीड़े; हमे समय से नाश्ता न मिलने पर हमारी कक्षाएं छूट जाती हैं आदि बताती हैं तो मैडम धमकी देते हुए कहती हैं कि चुपचाप रहो नेता न बनो यहां से धक्के निकालकर बाहर करूंगी! अगर किसी से शिकायत किया तो तुम्हारे घरवालों को बुलाकर तुम्हे यहां से हटा दूंगी। इसके उल्ट कुछ बच्चियों के ऊपर ये विशेष कृपा रखते हुए उन्हें अपने साथ अलग से खाना नाश्ता देती हैं जिससे कि जब कोई अधिकारी छात्रावास में जांच करने आते हैं तो ये बच्चियां वार्डन मैडम के पक्ष में बोलती हैं ! कि सब ठीक है हमें कोई समस्या नहीं है। मांग की गई की इस गंभीर मामले की जांच आप स्वयं जाकर छात्रावास में बच्चियों से पूंछकर करें ताकि आपको सही सच्चाई  मालूम पड़े! जिससे कि हमारी बच्चियों का उत्पीड़न वार्डन मैडम पूनम गुप्ता के द्वारा बंद हो और वो सही तरीके से अपनी पढ़ाई कर सकें। बच्चियों उनके अभिभावकों के साथ क्षेत्रीय नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले भी साथ में रहे ।
टिप्पणियाँ