फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
बांदा । बांदा पुलिस ने रविवार सुबह एनकाउंटर में ईरानी गैंग के दो शातिर बदमाशों सलमान अली और साहिल फ़िरोज को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस का भेष धरकर फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर लूट व ठगी करते थे। इनके कब्जे से सोने-चांदी के गहने, नकली आईडी, अवैध हथियार और फर्जी नंबर प्लेट वाली बाइक बरामद हुई है। उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने रविवार सुबह अंतर्राज्यीय ईरानी गैंग के दो शातिर सदस्यों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस का भेष धरकर लोगों को फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर लूट और ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। एसपी पलाश बंसल के निर्देशन पर मटौंध थाना पुलिस और एसओजी टीम ने गोयरा मुगली इलाके में घेराबंदी कर कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान अली ईरानी निवासी शहडोल (मध्य प्रदेश) और साहिल फ़िरोज ईरानी निवासी बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है।