लगातार हो रही बारिश के कारण केन नदी का बढ़ा जल स्तर
लगातार हो रही बारिश के कारण केन नदी का बढ़ा जल स्तर 

संवाददाता बांदा । मध्य प्रदेश की घाटियों में झमाझम बारिश से एकाएक केन व यमुना नदी का जलस्तर एक से डेढ़ मीटर तक बढ़ गया। लगातार पानी बढ़ने से नदी के किनारे स्थित 60 से ज्यादा गांवों में फसलों के डूबने और गांवों में पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि डीएम के निर्देश पर एसडीएम व तहसीलदार टीमों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और स्थिति पर नजर रखे हैं। कुछ गांवों के लोगों को सावधान रहने को कहा गया है। लगातार 24 घंटे से हो भारी बारिश से मध्य प्रदेश की घाटियों से बांदा में केन नदी का जलस्तर एक बार फिर लगातार बढ़ रहा है दिनाक  12 जुलाई 2025 रात 8बजे  तक केन का जलस्तर 101.0 मीटर पर आ गया है वहीं चिल्ला घाट यमुना का जलस्तर 92.06  मीटर पर पहुंच गया है। जिला प्रशासन इस पर लगातार नजरे बनाये हुए हैं। केन नदी अभी खतरे से लगभग 3 मीटर नीचे है
टिप्पणियाँ