वाराणसी : पूर्व प्रधान के बेटे को हाथ-पैर बांध कर पेड़ पर लटकाया, हत्या कर पहनाए महिलाओं के कपड़े

वाराणसी के वाजिदपुर गांव के पूर्व प्रधान प्रेम कुमार के बेटे बृजेश (22) का शव शुक्रवार की सुबह घर से चंद कदम की दूरी पर नीम के पेड़ की डाल के सहारे फंदे से लटका मिला। बृजेश के हाथ-पैर बंधे थे और वह सलवार-सूट पहने हुए था।

इस आधार पर बृजेश के पिता ने घर के समीप ही रहने वाली उसकी प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया। प्रेम ने बताया कि बृजेश जो सलवार-सूट पहना हुआ है, वह उसकी प्रेमिका का ही है। बड़ागांव थाने की पुलिस बृजेश की प्रेमिका और उसके परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


बड़ागांव थाना अंतर्गत वाजिदपुर गांव के पूर्व प्रधान प्रेम कुमार ने बताया कि उनके तीन बेटों और दो बेटियों में बृजेश सबसे बड़ा था। बृजेश पड़ोस की ही एक युवती से प्रेम करता था। बीते जून महीने में भी बृजेश की प्रेमिका के परिजनों ने मारपीट कर उसे रेलवे पटरी के किनारे फेंक दिया था। मामले में बड़ागांव थाने की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।प्रेम कुमार ने बताया कि भोर में तीन बजे के लगभग बृजेश घर से गायब हुआ और फिर वह पेड़ की डाल के सहारे फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर बड़ागांव थाने की पुलिस के साथ एसपी ग्रामीण मार्तंड प्रकाश सिंह पहुंचे। एसपी ग्रामीण ने बताया कि युवक के पिता के आरोप के आधार पर संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना से जुड़े अन्य बिंदुओं को भी खंगाला जा रहा है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र