यूपी में अपराधियों के खिलाफ प्रदेशभर में चल रहे अभियान के तहत बुधवार को बांदा जिले में भी पुलिस ने 17 मामलों में नामजद चल रहे गैंगस्टर के घर और संपत्ति को कुर्क कर लिया। इसके लिए गांव में मुनादी करवाई गई थी।मजिस्ट्रेट के देखरेख में पूरी कार्रवाई हुई। जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली के गुरेह गांव का रहने वाला वीरेंद्र सिंह उर्फ बिंदा 17 मामलों में नामजद है। इस पर गैंगस्टर लगा है। बांदा जनपद के टॉप टेन अपराधियों में वीरेंद्र सिंह शामिल है।
जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सिटी व मजिस्ट्रेट गांव पहुंचे। गांव में डुगडुगी पिटवाई गई और लोगों को अवगत कराया गया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त रुख है
बांदा: 17 मामलों में नामजद चल रहे अपराधी का घर कुर्क किया गया