धूमधाम से बैजनाथ माधुरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में मनाई गई  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य जयंती समारोह

धूमधाम से बैजनाथ माधुरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में मनाई गई  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य जयंती समारोह


 अमौली (फतेहपुर)। भारत की मुख्य धरोहर के रूप में जाने जाने वाले राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की पुण्य जयंती कल भारतवर्ष में धूमधाम से मनाई  गई| इसी प्रकार जनपद के बैजनाथ माधुरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज टरुवापुर मैं भी महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई| विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर एसएन निषाद ने ध्वजारोहण करके महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर अपने को कृतज्ञ किया| विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मनोरमा देवी ने भी गांधी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए लोगों को उनके चरित्र का अनुकरण करने के लिए बताया| देश के प्रति अभूतपूर्व विद्यालय का सहयोग प्रदान करने वाले अध्यापक गौरव साहू एकता साहू राकेश मिश्रा विवेक मिश्रा राघवेंद्र हवलदार पुष्पेंद्र श्रीमती शीला श्रीमती किरण वंदना अरुण आदेश आदि ने भी महात्मा गांधी के चरित्र को अपने जीवन में उतारने का सामूहिक संकल्प लिया| आए हुए विद्यार्थी एवं आगंतुकों के साथ सभी विद्यालय परिवार ने मिष्ठान वितरण कर हर्षोल्लास के साथ गांधी जयंती का समारोह मनाया| विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर ऐसे निषाद में अपने संबोधन में बताया कि हमें गांधी जी द्वारा दिए गए अहिंसा परमो धर्मः का सदैव अनुसरण करना चाहिए| जिसका अनुसरण करते हुए हम अपने विद्यालय में दिन प्रतिदिन शिक्षण कार्य करा कर विद्यार्थियों में सदाचार का भाव भरने का कार्य कर रहे है| इस मौके पर कुछ ही समय पहले गोलोक वासी होने वाले स्वर्गीय ग्राम प्रधान के भ्राता राजू निषाद गोविंद मिस्त्री भूरेलाल विक्रम प्रधान शिवकुमार हरिप्रसाद (पूर्व प्रधानाचार्य) जसवंत निषाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे|


टिप्पणियाँ