अवैध तमंचा के साथ वीडियो वायरल,युवक को भेजा जेल
*अवैध तमंचा के साथ वीडियो वायरल,युवक को भेजा जेल

 *असोथर फतेहपुर*

सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो शेयर करना एक युवक को भारी पड़ गया पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया असोथर थाना क्षेत्र के बुधरामऊ गांव निवासी भास्कर मिश्रा पुत्र ननका मिश्रा ने दो दिन पूर्व एक अवैध तमंचे के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा किया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गई।
पुलिस ने इस वायरल फोटो का संज्ञान लेते हुए युवक की तलाश शुरू की और 29 जून को दोपहर एक बजे मुखबिर की सूचना पर उसे बुधरामऊ बेसड़ी रोड स्थित रामगंगा नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
असोथर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 132/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
असोथर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया का प्रयोग सोच-समझकर करें। अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने या उसका प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ