चोरों के ऊपर असोथर पुलिस ने कसा शिकंजा,भेजे गये जेल*
*चोरों के ऊपर असोथर पुलिस ने कसा शिकंजा,भेजे गये जेल*

*असोथर/फतेहपुर*

नगर पंचायत असोथर में तीन दिन पहले पुतनी कचेर की  गुमटी में और महेश अग्रहरी की दूकान में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बेसडी मोड से गिरफ्तार कर लिया है सभी आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया अपराध की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है शुक्रवार को भोर पहर असोथर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है तीनों आरोपी असोथर कस्बे के रहने वाले है असोथर थाने  मुअसं. 128/2025, धारा 305(a), 331(4), 62, 303(2), 317(4) बीएनएस के तहत दर्ज था इसी आरोप में तीनों आरोपी
लखन लाल पासवान 18 वर्ष पुत्र कामता प्रसाद, किलापर असोथर आशीष पासवान 23 वर्ष, पुत्र झल्लर पासवान निवासी किलापर,असोथर
मनीष पासवान 22 वर्ष पुत्र विजय पाल पासवान, निवासी छविनाथ नगर असोथर तीनों आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस को इन पर पहले से शंका थी 
थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम बेसड़ी मोड़ पर वाहन चेकिंग  कर रही थी तभी मोटरसाइकिल और साइकिल से आ रहे तीन युवक पुलिस को देख भागने लगे तो तीनों को दौडाकर पकड़ लिया और पूंछ तांछ में तीनों टूट गये और अपराध कबूल कर लिया गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है,एक अदद साइकिल 1700- नकदी
चोरी के उपकरण आरी ब्लेड, कुल्हाड़ी, बसूली
 एक बैटरी 150 AH, एमरान कंपनी दो अदद सोलर पैनल 100 वाट, दुकान से चोरी किया गया सामान कोलगेट, तम्बाकू,बिस्किट, केसर, नहाने और कपड़ा धोने के साबुन, सिगरेट, पान मसाला, चुना डिब्बी रस्सी एक पल्सर मोटर साइकिल
थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि चोरों की निशानदेही पर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया गया है इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है पुलिसिया कार्रवाई सराहनीय रही टीम में उप निरीक्षक रमेशचंद्र उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार यादव उप निरीक्षक आनंद राय हेड कांस्टेबल राघुवेन्द्र शर्मा कांस्टेबल विकेश कुमार रहे
टिप्पणियाँ