विद्यालयों के स्मार्टक्लास होंगे हाईटेक,प्रतिदिन होगी माॅनीटरिंग
विद्यालयों के स्मार्टक्लास होंगे हाईटेक,प्रतिदिन होगी माॅनीटरिंग

असोथर/फतेहपुर।ब्लॉक संसाधन केंद्र असोथर के सभागार में स्मार्ट क्लास से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी गौरव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यशाला की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र में माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात प्रशिक्षक विपिन त्रिपाठी के द्वारा स्मार्ट क्लास से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें पायथन व स्क्रैच कोडिंग, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल और पेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अंतर्गत गामा एआई और चैट जीपीटी आदि प्रमुख है। इसके अतिरिक्त डिजिटल बोर्ड के विभिन्न मोड के बारे में भी बताया गया नोट पैड मोड में क्रियान्वयन करके भी शिक्षकों को बताया गया। कार्यशाला  में खंड शिक्षा अधिकारी असोथर ने कहा कि जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और डिजिटल बोर्ड है, वहां समय सारणी बनाकर प्रत्येक कक्षा में पठन पाठन कराया जाए। इसके साथ विद्यालयों मे चल रहे शासन के सभी विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्देश किया गया इस कार्यशाला मे नगर पंचायत असोथर के समस्त  स्मार्ट क्लासेज से आच्छादित विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।संदर्भदाता के रूप मे  लोकेश कुमार गुप्त आशीष कुमार त्रिपाठी व विपिन त्रिपाठी सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ