निर्माण होने के साथ ही टूट गया कंसापुर संपर्क मार्ग, घटिया निर्माण की खुली पोल
निर्माण होने के साथ ही टूट गया कंसापुर संपर्क मार्ग, घटिया निर्माण की खुली पोल

असोथर फतेहपुर।जरौली कंसापुर संपर्क मार्ग का निर्माण दो माह पहले अप्रैल में हुआ था जो बनने के साथ ही ध्वस्तत हो गया घटिया निर्माण की वजह से 50 लख रुपए से बनायी गयी  सड़क चकनाचूर हो गई है एक बारिश भी नहीं झेल पाई है खाली वाहन निकालने की वजह से सड़क टूटी है भारी वाहन निकलते तो सड़क का नामो निशान मिट जाता करीब 25 गांव के नागरिकों को 17 साल बाद अच्छी सड़क की सौगात मिलने की उम्मीद जागी थी जो काफूर हो गई अवर अभियंता प्रदीप राजपूत ठेकेदार एसपी सिंह कंट्रक्शन कंपनी के द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया है जो अब पूरी तरह से ध्वस्त होती जा रही है इस सड़क में करीब 10 फिट पर निर्माण एजेंसी द्वारा डामर ही नहीं डाला गया है लेपन करना भूल गए हैं  पूरी सड़क में पट्टी में मिट्टी का काम नहीं किया गया है और धन का भुगतान कर लिया गया है।
टिप्पणियाँ