हाथरस कांड जिस खेत में हुआ उसके मालिक ने सरकार से मांगा 50 हजार रुपये का मुआवजा

हाथरस कांड जिस खेत में हुआ उसके मालिक ने सरकार से मांगा 50 हजार रुपये का मुआवजा


(न्यूज़)।हाथरस के जिस खेत में बिटिया के साथ घटना हुई थी।उस खेत के मालिक ने इस मामले में सरकार से मुआवजा देने की मांग की है। खेत मालिक छोटू के भाई सोम सिंह का कहना है कि इस घटना के बाद बाजरे की फसल में पुलिस ने पानी नहीं लगाने दिया।पुलिस काफी दिनों तक सबूत होने की बात कहती रही, जिससे फसल की सिंचाई नहीं हो पाई। जांच के बाद अब सीबीआई ने कहा है कि फसल काट सकते हैं, लेकिन फसल टूट गई है।दाना भी नहीं है।उनका कहना है कि इस केस के चक्कर में हमारा कम से कम 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।लिहाजा उन्हें भी मुआवजा दिया जाए।खेत मालिक छोटू ने कहा कि हमारी बाजरे की छह महीने की फसल है।हम खेती और पशुओं के भरोसे पर ही रहते हैं।ऐसे में हमें नुकसान हुआ है। सरकार हमारी मदद करे।बता दें कि सीबीआई लगातार इस मामले की तह में जा रही है और इसके लिए घटना से जुड़े हर व्यक्ति को चिन्हित कर उनसे पूछताछ की जा रही है।इसी क्रम में गुरुवार को टीम ने खेल मालिक छोटू से भी पूछताछ की थी।सूत्रों की मानें तो विक्रम उर्फ छोटू ने कई अहम जानकारियां सीबीआई को दी थीं।इसके बाद रविवार को सीबीआई ने दोबारा छोटू और एक अन्य युवक अनिल से भी पूछताछ की थी।अनिल एक आरोपी रामू के साथ चिलर प्लांट पर काम करता था।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र