क्राईम ब्रांच की गतिविधियां रही चर्चा का विषय
जिले के एक डिग्री कॉलेज और शहर का नामचीन होटल और हाईवे का होटल बना बुकियों का अड्डा
क्राईम ब्रांच के सिपाहियों की सह पर चल रहा सट्टा बाजार
फतेहपुर।आईपीएल सट्टा बाजार पर पुलिस की नजर डेढ़ी हो गई है।
जिले के एक आलाधिकारी ने पूरे खेल को उजागर करने का बीड़ा उठा लिया है। लेकिन विभीषण का काम करने वाले विभाग के ही कुछ नुमाईंदे पूरे मामले पर पानी फेरने पर तुले है।
सूत्रों की माने तो खुफिया पुलिस ने देर शाम कुछ सठोरियां को देवीगंज इलाके से उठाया फिर, कुछ ही देर बाद हाईवे के एक होटल से सिस्टम के तहत छोड़ भी दिया है।
सदर कोतवाली इलाके में चल रहा सट्टा कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस की पूरी जानकारी में है लेकिन सब कुछ सिस्टम के तहत आराम से चल रहा है...और पुलिस नजरअंदाज कर रही है...कलक्टरगंज,राधानगर, देवीगंज, शांतिनगर,पक्का तालाब, तांबेश्वर नगर में सट्टा बाजार सक्रिय...आईपीएल में आज 14वें मैच में चेन्नई और हैदराबाद के बीच भिड़ंत होनी है...ऐसे में हॉट फेवरेट चल रही चेन्नई पर 92/95 पैसे का भाव लगेने की उम्मीद है। शाम 6 बजते ही सठोरियों के मोबाईल की घंटिया घनघना शुरु हो जाती है...उसके बाद पल-पल भाव बदलता रहता है।