मानव त्वचा पर 9 घंटे तक रहता है कोविड-19 वायरस

मानव त्वचा पर 9 घंटे तक रहता है कोविड-19 वायरस


(न्यूज़)।जापानी शोधकर्ताओं ने एक खोज में पाया है कि कोरोना वायरस नौ घंटे तक मानव त्वचा पर सक्रिय रहता है।उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लगातार हाथ धोने की आवश्यकता बताई गई है।इस महीने में प्रकाशित अध्ययन क्लिनिकल इन्फेक्शियस डिजीज जर्नल में कहा गया कि तुलनात्मक रूप से फ्लू के कारण बनने वाले पैथोजंस लगभग 1.8 घंटे तक मानव त्वचा पर जीवित रहते हैं।इसमें कहा गया कि "एसएआरएस-सीओवी -2 के नौ घंटे जीवित रहने पर मानव त्वचा पर संपर्क संचरण का जोखिम बढ़ सकता है।शोध दल ने मृत्यु के लगभग एक दिन बाद, शव परीक्षण नमूनों से एकत्रित त्वचा का परीक्षण किया।ये इस महीने में प्रकाशित अध्ययन क्लिनिकल इन्फेक्शियस डिजीज जर्नल में प्रकाशित हुआ है।देश और दुनिया में कोरोना का उत्पात जारी है।


टिप्पणियाँ