साथी ने छत से दिया धक्का, चौकीदार ने शव सीवेज टैंक में डाला
दिल्ली । कल्याणपुरी स्थित एमसीडी के स्कूल में युवक असलम उर्फ मटरू (21) की हत्या कर शव को सीवेज टैंक में डालने की गुत्थी सुलझाने का दावा पूर्वी जिला पुलिस ने किया है। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के दोस्त मोहम्मद नूर (19) और स्कूल के चौकीदार राजकुमार (39) को गिरफ्तार किया है। दरअसल, असलम अपने दोस्त नूर के साथ स्कूल में बड़ी लाइट चोरी करने गया था। चोरी के सामान के बंटवारे को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद नूर ने असलम को स्कूल छत से धक्का दे दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। चौकीदार ने जब स्कूल परिसर में युवक का शव पड़ा देखा तो नौकरी जाने के डर से उसने शव को चुपचाप सीवेज टैंक में डाल दिया। पुलिस ने आरोपी नूर के पास से स्कूल से चोरी की गई सात लाइटें और अन्य सामान बरामद कर लिया है।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर 12.30 बजे खिचड़ीपुर सात ब्लॉक स्थित नगर निगम स्कूल के सीवरेज टैंक से एक युवक की लाश मिली थी। मृतक की शिनाख्त असलम उर्फ मटरू के रूप में हुई। असलम अपने घर से गायब था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। पूछताछ के दौरान असलम की मां ने बताया कि उनका बेटा आखिरी बार पड़ोसी युवक नूर के साथ देखा गया था। पुलिस ने नूर की तलाश की तो वह अपने घर से गायब मिला। बुधवार शाम को ही उसे इलाके से दबोच लिया। उसने असलम को चोरी के बाद धक्का देने की बात कबूल कर ली। नूर ने बताया कि धक्का देने के बाद वह चोरी की लाइटें लेकर आ गया। शव को वहीं पड़ा छोड़ दिया।
जांच के दौरान पुलिस को असलम के शव के साथ एक शीट मिली। उस शीट में लपेटकर उसके शव को टैंक में डाला गया था। जांच के दौरान पता चला कि शीट को स्कूल के स्टोर रूम से लाया गया था, स्टोर रूम की चाबी गार्ड राजकुमार के पास होती है। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो राजकुमार ने असलम के शव को ठिकाने लगाने की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि वह डर गया था कि अगर किसी को पता चला कि उसकी मौजूदगी में स्कूल में लाश मिली है तो उसकी नौकरी चली जाएगी। पुलिस नूर व राजकुमार से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।