उरई के बाद कानपुर में नाबालिग से दरिंदगी, दो युवकों ने सरेराह घसीट कर किया सामूहिक दुष्कर्म
(न्यूज़)।कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार सुबह खेत गई कक्षा सात की छात्रा से पास के गांव में रहने वाले दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को जानकारी दी तो परिजन थाने पहुंचे।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा। किसान की 16 वर्षीय बेटी ने पुलिस को बताया कि वह सुबह खेतों की ओर जा रही थी तभी रास्ते में सुरार गांव के गोविंद और अजय बैठे नजर आए।
उन्होंने पहले छींटाकशी की फिर पीछा करके सूनसान जगह पर हाथ पकड़ कर झाड़ियों में खींच लिया। इसके बाद मुंह दबाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। बाद में धमकी देकर भाग गए। उसने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। पुलिस के अनुसार परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। मेडिकल से लौटने के बाद पुलिस ने किशोरी को साथ ले जाकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया।