2 किसानों की 4 भैंस चोरी मचा हड़कंप
----- पुलिस मवेशी चोरी की घटनाओं की कर रही जांच
बिंदकी फतेहपुर
रात को अज्ञात चोर 2 किसानों की 4 भैंस चोरी कर ले गए सुबह किसानों ने देखा तो खूंटे में भैंस नहीं बनी थी जिसके चलते हड़कंप मच गया काफी इधर-उधर खोजबीन की गई लेकिन भैंसों का कुछ पता नहीं चला पशुपालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के छीछा गांव में रात को अज्ञात चोर प्रेम सिंह की 2 भैंस तथा उनके छोटे भाई राजेश सिंह की 2 भैंस कुल 4 भैंस चोरी कर ले गए सुबह पशुपालकों ने देखा कि भैंस खूंटे में नहीं बंधी है। इस पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने मिलकर काफी इधर-उधर खोजबीन की जंगल में देखा बाग बगीचों में देखा लेकिन जानवर कहीं नहीं मिले इस पर पशुपालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है चार भैंस चोरी हो जाने की घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है
2 किसानों की 4 भैंस चोरी मचा हड़कंप