22 अक्तूबर को नंद नगरी की घटना, पीसीआर कॉल करने पर काट दिया चालान, पीड़ित ने दी शिकायत

22 अक्तूबर को नंद नगरी की घटना, पीसीआर कॉल करने पर काट दिया चालान, पीड़ित ने दी शिकायत


(न्यूज़)।कोरोना नियमों के उल्लंघन के नाम पर अब वसूली का धंधा भी शुरू हो गया है। नंद नगरी इलाके में ऐसे ही एक मामले में सिविल डिफेंस के वॉलंटियर द्वारा मॉस्क न लगाने पर कारोबारी का चालान काटने की धमकी देकर उगाही का मामला सामने आया है।
आरोपी अनुज ने पीड़ित राजेंद्र सिंह के साथ बदसलूकी की। इसके बाद उनके डीएल को फर्जी बताकर अपने पास रख लिया। पीड़ित ने पीसीआर कॉल की तो आरोपी ने मॉस्क न लगाने का चालान काट दिया।
घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अब छानबीन के बाद नंद नगरी थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर के खिलाफ जबरन वसूली का मामला  दर्ज कर लिया है। नंद नगरी थाना पुलिस वीडियो फुटेज से पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार पीड़ित राजेंद्र सिंह शकरपुर इलाके में रहते हैं और वहीं पर किराने की दुकान चलाते हैं। 22 अक्तूबर को वह अपनी स्कूटी से मंडोली स्थित बैंक कालोनी जा रहे थे। इस बीच गगन सिनेमा के पास नंद नगरी में एक ऑटो चालक से बैंक कालोनी का पता पूछने लगे। इस बीच अनुज नामक सिविल डिफेंस का वॉलंटियर वहां पहुंच गया। उसने राजेंद्र से कहा कि उसने मॉस्क नहीं लगाया हुआ है।
वहीं राजेंद्र का कहना था कि उसने हेलमेट और मॉस्क दोनों लगाया हुआ था। राजेंद्र ने विरोध किया तो अनुज ने अपने कुछ अन्य साथियों को वहां बुला लिया। अनुज ने राजेंद्र से लाइसेंस और स्कूटी के पेपर देखने भके लिए मांगे। इसके बाद वह राजेंद्र के डीएल को नकली बताने लगा।
बात बढ़ने लगी तो आरोपी ढाई सौ रुपये देकर चला जाने के लिए कहा। राजेंद्र ने पीसीआर कॉल कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी अनुज ने राजेंद्र का जबरन मॉस्क न लगाने का चालान काट दिया। राजेंद्र ने भी अपनी शिकायत पुलिस को दी। इधर पब्लिक ले पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने छानबीन के बाद शनिवार को इस संबंध में आरोपी सिविल डिफेंस वॉलंटियर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।


टिप्पणियाँ