सीको पटाका के बारूद में आग लगाते समय 4 बच्चे गंभीर झुलसे

सीको पटाका के बारूद में आग लगाते समय 4 बच्चे गंभीर झुलसे
----- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
बिंदकी फतेहपुर
सीको पटाखा के बारूद को एकत्र कर उसमें आग लगाते समय 4 बच्चे एक साथ गंभीर रूप से झुलस गए दुर्घटना होते ही हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई आनन-फानन में निजी वाहन से लाकर बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
         जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के सौह गांव में न छूटे सीको पटाखा को दीपावली के दूसरे दिन एकत्र कर बच्चों ने उसका बारूद निकाला और एक कागज में रखकर उसमें आग लगा दी है आग लगते ही पास में खड़े चार बच्चे प्रिंस दीक्षित उम्र 7 वर्ष पुत्र अनिल दिक्षित अमन उम्र 13 वर्ष पुत्र राकेश तिवारी दिव्यांशु तिवारी उम्र 15 वर्ष पुत्र हीरालाल तिवारी तथा स्वाति देवी उम्र 11 वर्ष पुत्री गोरेलाल गंभीर रूप से झुलस गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई आनन-फानन में सभी चारों बच्चों को वहां से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तथा शुभचिंतक भी मौके पर पहुंचे भारी भीड़ लगी रही परिजनों ने बताया कि सभी बच्चे पुराने नहीं छूटे सीको पटाखा बाबा दूध निकालकर उसमें आग लगाकर जला रहे थे तभी विस्फोट हुआ और बच्चे झुलस गए


टिप्पणियाँ