आवास में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आवास में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


फतेहपुर।बहुआ विकास खण्ड के करसवा के निवासियों ने ग्रामीण आवास मे धाधली को लेकर।जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया ।
बताते चलें करसवा गांव के निवासियों ने ग्रामीण आवासों मे ग्राम विकास अधिकारी व पचायत मित्र पर आरोप लगाया है कि अपात्र व्यक्तियो से पैसा लेकर नयी सूची वनाई गयी है।उन्होंने ने बताया कि पैसा लेकर अपात्र व्यक्तियो को सूची मे नाम करके पात्र व्यक्तियो को नयी सूची से आवद्ध कर रहे हैं उनका कहना है कि नयी सूची पात्रता के आधार पर तैयार की जाएं  व ग्राम विकास अधिकारी, व पन्चायत मित्र के खिलाफ कार्यवाही की माग की।उनका कहना है कि अगर जाच न कराई गई तो वे धरना प्रदरशनके लिए मजबूर हो जायेंगे।
धरना देने वालो मे प्रमुख रूप से राम लखन कोरी, शिवबरन कोरी, अमित कुमार कोरी, गोपी कुन्दन कोरी, महेश कोरी,, सुषमा कोरी,, पुष्पा देवी कोरी,सोनी देवी कोरी सुनीता देवी कोरी, सगीता देवी कोरी, सुमैना देवी कोरी,अरूण, व कृष्ण कान्त कोरी,,सुखदेयिया, उर्मिला ,जयदेवी, रामस्री देवीव आशादेवी व सैकडो कर्ता शामिल
 रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
फतेहपुर में समाजवादी पार्टी को मिला बड़ा संबल – समाजसेवी नरेंद्र मुंशी हुए सपा में शामिल
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र