अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
----- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बिंदकी फतेहपुर
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई पुलिस ने युवक की जेब से मिले मोबाइल के द्वारा परिजनों को जानकारी दी जिसके चलते परिजनों में हड़कंप मच गया उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरीरामपुर निवासी हरिश्चंद्र उम्र 23 वर्ष पुत्र छुट्टन देर शाम को खजुआ का मेला देखने गया था और भोर पहर करीब 3:00 बजे वापस बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था तभी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोरवा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ग्रामीणों को दुर्घटना की जानकारी हुई तो भारी भीड़ लग गई सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची पुलिस ने युवक की तलाशी ली जिस पर एक मोबाइल निकला मोबाइल नंबर के जरिए पुलिस ने परिजनों से बात किया और घटना की जानकारी थी युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत