अनियंत्रित वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो घायल

अनियंत्रित वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो घायल


अझुवा कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग भोला चौराहे पर बाइक सवार दो युवकों को तेज गति वाहन ने टक्कर मार दिया है जिससे दोनों युवक घायल हो गए हैं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार है


जानकारी के मुताबिक अमाव थाना खागा फतेहपुर निवासी
तस्लीम पुत्र रज्जब उद्दीन अपने साथी इशाक अहमद पुत्र इम्तियाज के साथ कही जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार दोनो युवक सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा कस्बे के भोला चौराहे के पास पहुँचे कि अनियंत्रित वाहन ने दोनों युवकों को टक्कर मार दिया है इस हादसे में तस्लीम उम्र 28 वर्ष पुत्र रज्जब उद्दीन और इशाक अहमद उम्र 29 वर्ष पुत्र इम्तियाज सड़क पर गिर पड़े हैं हादसे में दोनों युवक गंभीर घायल हैं दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया!


मौके पर पहुंचे लोग और अखिलेश केसरवानी ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों संग आये ग्राम प्रधान असरार अहमद घायलों का इलाज करवाने प्रयागराज ले गए।वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया दुर्घटना कारित करने वाला वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्माण कार्य मे लगे पीएनसी का वाहन था।


 


टिप्पणियाँ