अटेवा ने उतारा अपना एम एल सी प्रत्यासी,हुई बैठक 

न्यूज़ ऑफ़ फतेहपुर 


अटेवा ने उतारा अपना एम एल सी प्रत्यासी,हुई बैठक 


फतेहपुर ,आज दिनांक 21 नवंबर 2020 को अटेवा/NMOPS फतेहपुर के तत्वाधान में चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य सामाजिक संस्थान फतेहपुर में अटेवा प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे ,जहाँ पर अटेवा एमएलसी प्रत्याशी डॉ हरि प्रकाश यादव के पक्ष में जनपद फतेहपुर के सभी सम्मानित कर्मचारियों, माध्यमिक शिक्षक और समस्त स्नातक मतदाताओं को वोट करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया ।
    बैठक में प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र वर्मा ने कहा कि जब सरकार सड़कों पर आंदोलन करके भी न सुने तो अटेवा की मजबूरी है पुरानी पेंशन की प्राप्ति तक संघर्ष का नया रूप ही लाने के लिए अटेवा नहीं प्रयागराज झांसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी प्रत्याशी डॉ हरिप्रसाद यादव को प्रत्याशी बनाया है प्रदेश संगठन मंत्री श्रवण कुमार कुशवाहा ने सभी फतेहपुर वासियों स्नातक मतदाताओं ,कर्मचारियों ,शिक्षकों से अपील किया है कि कर्मचारियों का हित केवल अटेवा ही कर सकता है पुरानी पेंशन की प्राप्ति और सदन में अपनी बात को रखने के लिए ही अटेवा नहीं प्रत्याशी उतारा है ।
    बैठक में एमएलसी प्रत्याशी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन की प्राप्ति हेतु सदन में अपनी बात रखने के लिए मैं उतरा हूं आपका आशीर्वाद रहा तो यदि मैं विधायक बना तो जब तक पुरानी पेंशन की प्राप्ति नहीं होती तो मैं भी विधायक को मिलने वाली पेंशन नहीं लूंगा इसका शपथ पत्र भी नामांकन के साथ दिया गया है पंचायती राज विभाग ,सफाई कर्मचारी अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने कहा है कि हमारे सभी कर्मचारी अटेवा प्रत्याशी के साथ हैं पंचायती राज विभाग के मंत्री रविंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि अबकी बार डॉ हरी प्रकाश यादव फतेहपुर जनपद से एमएलसी वोट सबसे ज्यादा प्राप्त होंगे सभी कर्मचारी तन मन से अटेवा एमएलसी प्रत्याशी का साथ दें जिला संयोजक विधान सिंह ने जनपद फतेहपुर से एमएलसी प्रत्याशी प्रकाश जी विजई होंगे ।
   अटेवा का कार्य सिर्फ और सिर्फ पुरानी पेंशन की प्राप्ति है अटेवा ने संघर्ष का रास्ता बदला है वही पुराना पुरानी पेंशन की प्राप्ति है जिला संरक्षक जीतेंद्र सिंह ने सभी अटेबियन को 1 दिसंबर को एमएलसी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की जनपद प्रवक्ता मनोज वर्मा ने अटेवा विश्वास का दूसरा नाम है आप निर्भीक होकर मतदान करें अटेवा आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा मंडलीय मंत्री राकेश सिंह में सभी कर्मचारियों में स्नातक मतदाताओं को विश्वास दिलाया है विजय निश्चित है बस आपको कार्य करना है उमाशंकर साहू जिन्हें राजनीति में अटेवा प्रत्याशी उतारकर कोई गलती नहीं की है जब सदन में हमारी कोई सुनने वाला न हो तो कोई तो सुनने वाला होना चाहिए यह कार्य अटेवा ने किया है बस सहयोग आपको 1 दिसंबर को मतदान करके देना है जिला चुनाव प्रभारी तरुण सिंह ने कहा कि 1 दिसंबर को मतदान अटेवा के पक्ष में ही होगा हमारे प्रत्याशी की जीत निश्चित है बैठक में ध्यान सिंह रामबाबू ,अर्पित वर्मा ,दिनेश कुमार सिंह ,गंगासागर ,महेंद्र सिंह, खुर्शीद आलम ,कमलेश कुमार ,मिथिलेश गौतम ,जनार्दन द्विवेदी ,सत्य प्रकाश यादव ,अनिल कुमार ,निलेश कुमार आदि सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी और स्नातक मतदाता उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ