अत्याचारी कंस का हुआ वध मेले में दर्शकों ने की खरीदारी
अमौली (फतेहपुर)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुढ़वां में सदियों पुराने मेले के अंतर्गत कालिया नाग सहित अनेकों राक्षसों का उद्धार भगवान कृष्ण ने किया| अंत में मथुरा के राजा कंस की छाती पर कृष्ण और बलराम चढ़ गए| मेला समिति के द्वारा ब्रज विलास की सुंदर चौपाइयों से लीला का वर्णन किया गया तथा अंत में भगवान कृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध किया| इसके उपरांत भगवान की पूजा अर्चना होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंची जहां पर वैदिक विधि विधान से भगवान का पूजन किया गया| सभी मंदिरों में होते हुए पूरे नगर में घर-घर भगवान का पूजन हुआ| मेले में भी लोगों ने जमकर खरीददारी की| इस मौके पर मेला समिति के संयोजक परशुराम मिश्रा डॉशिवगोविंद अवस्थी राजीव अवस्थी अमर किशोर प्रशांत पंकज मिश्रा अवस्थी आशीष जगदीश नारायण कैलाश नारायण चंदन सचान जितेंद्र सोनी एवं ज्ञानदीप विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जहानाबाद के प्रबंधक जयकरन गुप्ता सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे|