बच्चों को मिले पूरा अधिकार
मिशन शक्ति तब हो साकार
अमौली(फतेहपुर)। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित समस्त विद्यालयों में मिशन शक्ति अभियान को और अधिक सक्रिय करने हेतु ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षित बालिका शिक्षा हेतु मीना मंच सन्दर्भदाता प्रतिमा उमराव के द्वारा इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय अमौली प्रथम का सुझावात्मक निरीक्षण किया गया।
मीना मंच कार्यवाही पंजिका का भी अवलोकन किया गया। जिससे सम्बंधित कुछ बिन्दुओं पर चर्चा भी की गयी । कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं और बच्चों को आज का विषय बाल अधिकार के बारे में सन्दर्भदाता ने मीना कार्टून के फिंगर पपेट के माध्यम से सभी को जानकारी दी। बच्चों ने भी बाल अधिकार की समझ को एक गतिविधि के द्वारा प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कीर्ती पालीवाल सहित समस्त शिक्षकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। सभी अभिभावकों ने बहुत ही कार्यक्रम की सराहना की और इस मिशन शक्ति अभियान को बहुत ही अच्छी पहल बताया ।