भदोही के अधिवक्ता हो गए न्यायिक कार्य से विरत, किया प्रदर्शन

भदोही के अधिवक्ता हो गए न्यायिक कार्य से विरत, किया प्रदर्शन


मुंसिफ कोर्ट की स्थापना तक नहीं देखेंगे न्यायिक कार्य


भदोही। भदोही बार एसोसिएशन भदोही तहसील की सोमवार को तहसील के अधिवक्ता सभागार में आवश्यक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता ओंकारनाथ दीक्षित एडवोकेट ने की।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जब उच्च न्यायालय द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि तहसील भदोही में ग्राम न्यायालय की स्थापना की जाएं। फिर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा क्यों इसका विरोध किया जा रहा है। ऐसे में भदोही तहसील के अधिवक्ताओं ने बैठक में यह निर्णय लिया कि जब तक भदोही तहसील में मुंसिफ कोर्ट की स्थापना नहीं किया जाता है। तब तक भदोही के सभी अधिवक्ता पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
इस मौके पर मोती लाल अध्यक्ष बार एसोसिएशन भदोही, सूर्यप्रसाद द्विवेदी, पुष्पराज पांडेय, रामप्रकाश यादव, शोभनाथ यादव, गामा शंकर बिंद, हरिश्चन्द पासी, रामप्रकाश यादव, नंन्हे लाल पासी, चंद्रेश कुमार यादव, प्रशांत तिवारी, प्रदीप त्रिपाठी, कृपाशंकर मिश्र, अमर बहादुर सिंह, अशोक श्रीवास्तव, संदीप यादव, दशरथ कुशवाहा, राकेश पांडेय सहित तहसील के काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र