बिना नंबर नीली पल्सर बाइक सवार युवकों ने बाइक से जा रही महिला का पर्स छीना

बिना नंबर नीली पल्सर बाइक सवार युवकों ने बाइक से जा रही महिला का पर्स छीना



बिंदकी फतेहपुर 
थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम नानामऊ के समीप हाइवे स्थित प्रधान होटल के पास बाइक सवार एक महिला का पर्स सरेआम छीन कर फरार हो गए।पर्स   समय महिला बाइक से गिरकर चोटिल भी हो गई। महिला अपने पति के साथ बकेवर बाजार से वापस अपने घर नामा मऊ जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नामामऊ निवासी अनिल कुमार रैदास पुत्र मंगली प्रसाद अपनी पत्नी सबीना के साथ बकेवर बाजार गया हुआ था। बाजार से जरूरी सामान की खरीदारी करने के बाद वह पत्नी को लेकर वापस अपने गांव नामामऊ जा रहा था ।जैसे ही वह प्रधान होटल के पास पहुंचा। बिना नंबर की नई नीली पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो युवक बगल में आए और एक झटके से पत्नी का पर्स छीन लिया ।जिससे पत्नी बाइक से नीचे गिर गई और उसे चोट  आई है।
 अनिल ने बताया कि पत्नी को संभालने के बाद उसने बाइक से उन लुटेरों का पीछा किया किंतु वह चौडगरा की तरफ तेजी से भाग गए।
 अनिल कुमार के अनुसार पत्नी सबीना के पर्स में ₹6000 नगद, एक जोड़ा कान की झुमकी, पैर की तोडिया व एक सैमसंग मोबाइल था। जिसमें पड़े सिम का मोबाइल नंबर 9838645604 है।
 इस संबंध में थाना प्रभारी जयचंद भारती ने बताया कि अभी उन्हें घटना की जानकारी नहीं है जानकारी मिलती है तो पल्सर सवार युवकों की मुस्तैदी की खोज की जाएगी।


टिप्पणियाँ