चौडगरा पुलिस की धक्कामार कार्यशैली, जीप भी हो गई धक्कामार

चौडगरा पुलिस की धक्कामार कार्यशैली, जीप भी हो गई धक्कामार


फ़तेहपुर । नए चौकी इंचार्ज की तैनाती के बाद से चौडगरा पुलिस लगातार सुर्खियों में है। कभी सागौन के हरे पेड़ कटवाने के नाम पर तो कभी ओवरलोड ट्रैक्टर को पकड़कर छोड़ने के नाम पर। मतलब अब चौकी क्षेत्र में ब्यवस्था ही धक्कामार चल रही है। इसी तरह चौकी चौडगरा की पुलिस जीप भी है जो धक्कामार हो गई है। जब साहब को गश्त पर निकलना होता है तो सिपाहियों से पहले जीप पर धक्का लगवाते हैं फिर अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम निकल पड़ती है।रविवार को तो पुलिसकर्मियों के धक्का में भी जीप स्टार्ट नही हुई तो दरोगा ने क्षेत्रीय पत्रकारो से ही कह दिया कि जरा धक्का लगवा दें। अब साहब को यह नहीं पता कि आजकल अपराधी भी अपराध करने में फारवर्ड हो रहा है और दरोगा हैं कि सक्रियता दिखाने की जगह धक्काप्लेट से आगे ही नहीं बढ़ रहे। खैर जो भी हो
अपराधी अपराध करके भले ही फुर्र हो जाये मगर जब गाड़ी धक्के से आगे बढ़ेगी तो अपराधी भी पकड़ा ही जाएगा नहीं तो सफेदपोशो की कृपा रहेगी तो धक्काप्लेट गाड़ी भी हाइवे पर दौड़ती ही रहेगी।


टिप्पणियाँ