छत्रपति शाहू जी महाराज विश्व विद्यालय कानपुर

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्व विद्यालय कानपुर


कानपुर ।काफी लंबे समय से विवादों में रहने वाली छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर फिर से एक ऐसे कृत्य को कर दिया है जिस कारण से  हजारों छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है जिसमें बीएससी थर्ड की मैथ की परीक्षा में प्रथम व तृतीय परीक्षा में 80% छात्रों को फेल कर दिया गया है छात्रों के अनुसार यह एक विश्वविद्यालय की सोची समझी साजिश नजर आती है जिसमें छात्रों को फेल करके उनके द्वारा स्कूटनी और रिवैल्युएशन के नाम पर फर्जी पैसे का गमन करना है छात्रों की मानें तो पिछले कई वर्षों में भी विश्वविद्यालय के द्वारा ऐसे कृत्य किए गए  जिसमें छात्रों से अवैध फीस वसूली की गई जिसमें छात्रों के जानबूझकर के नंबर कम किए जाते हैं और छात्रों को फेल किया जाता है ताकि वह दोबारा से उसी क्लास में पढ़ते रहे छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में रहता है उसके द्वारा की गई अभी हाल ही में b.a. थर्ड ईयर का थर्ड ईयर की परीक्षा में काफी छात्रों को फेल कर दिया गया उसकी जांच चल रही थी तभी बीएससी फाइनल का रिजल्ट जारी हुआ और छात्रों के छात्रों के अनुसार बीएससी  थर्ड ईयर के मैथ के पेपर में फर्स्ट व थर्ड में 80% छात्रों को फेल कर दिया गया छात्रों के अनुसार यह परीक्षा बहुविकल्पी होती है जिसमें 80% छात्रों को फेल होने से सीधा सीधा तात्पर्य है कि यूनिवर्सिटी के द्वारा कॉपियों का सही से न चेक किया जाना मुख्य कारण ही छात्रों के द्वारा दर्शाया गया जिसमें यूनिवर्सिटी को दोषी माना जाता है यूनिवर्सिटी के द्वारा अभी तक कोई जानकारी नही दी गयी जिससे उन्हें संतुष्टि मिल सके छात्रों को आगामी कुछ दिनों में संस्थाओं में एडमिशन लेना था जब कि 17 नवम्बर को बीएससी तृतीय वर्ष के छात्रो का परिणाम जारी किया था तब से अब तक कोई आधिकारिक सूचना विश्वविद्यालय के द्वारा जारी न कर बच्चो को मानशिक तनाव देने का प्रयत्न किया जा रहा है कहि छात्रो के साथ कोई चिंता में अनहोनी न हो जिससे वो अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर ले अतः उत्तर प्रदेश सरकार को मामले को गम्भीरता से लेते हुए परिणाम को दोबारा जांच कर अति सीघ्र जारी करने का काम कर दोषी के खिलाफ कार्यवायी करने का काम करे
सरकार छात्रो के साथ खेल करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नही करती कब तक  ऐसे ही छात्रो के हित को दबाया जाएगा और बार बार उनके अधिकारों का हनन कर उन्हें प्रताणित किया जाएगा मैं सरकार से आग्रह करता हु की छत्रपति शाहू जी महाराज विश्व विद्यालय के कुलपति के खिलाफ कड़ी  कार्यवाही करे ताकि कभी कोई ऐसी घटना न हो


टिप्पणियाँ