छत्तीसगढ़ में हुआ IED विस्फोट, असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, 9 जवान घायल

छत्तीसगढ़ में हुआ IED विस्फोट, असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, 9 जवान घायल


(न्यूज़)छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने कोबरा 206 बटालियन के जवानों पर आईईडी से हमला किया है. इस हमले में असिस्टेंट कमांडेंट नितिन शहीद हो गए हैं, जबकि 9 सीआरपीएफ जवानों के जख्मी होने की जानकारी मिली है. ये सभी जवान रात 10 बजे के करीब ऑपरेशन से लौट रहे थे, तभी  ताड़मेटला इलाके के बुर्कापाल से 6 किलोमीटर दूर एक स्थान पर जवान नक्सलियों के निशाने पर आ गए.
घायल सभी जवान कोबरा 206 बटालियन के हैं. सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने इस हमले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सभी घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया है. जबकि असिस्टेंट कमांडेंट नितिन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है.
वहीं बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि करते कहा कि इस मामले में ज्यादा जानकारी जंगल से जवानों के लौटने के बाद ही मिल पाएगी. जवान ब्लास्ट में घायल हुए हैं या स्पाइक होल से इसकी भी जानकारी ली जा रही है।


टिप्पणियाँ