चिकित्सकों की लापरवाही से प्रसूता की मौत ,मुकदमा पंजीकृत
रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिकित्सकों की लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत हो गई है ।सूचना पर पहुंची बछरावां पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।। घटना की जानकारी मिलते ही रायबरेली के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मृतका के परिजनों से बातचीत कर न्याय का भरोसा दिलाया है ।जानकारी के अनुसार चूरूवा गांव की रहने वाली सरिता तिवारी पत्नी योगेश तिवारी उम्र 35 वर्ष प्रसव पीड़ा के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था जहां पर चिकित्सकों ने कस्बे के गोविंद हॉस्पिटल रायबरेली रोड बछरावां इलाज की सलाह दी गई थी ।जहां पर सरिता ने ऑपरेशन के द्वारा शिशु को जन्म दिया। हालत नाजुक होने के कारण गोविंद हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने लखनऊ इलाज के लिए भेज दिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है। देर रात मृतका का शव लेकर बछरावां थाने पहुंचे जहां थानाध्यक्ष द्वारा न्याय का भरोसा दिलाकर कार्यवाही की गई है। मृतका के पति योगेश तिवारी की तहरीर पर बछरावां पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर शव को पंचनामा के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लापरवाह चिकित्सकों व स्टाफ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जांच के उपरांत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।