दिल्ली की हवा हुई बहुत खराब, लोगों को याद आए ‘लॉकडाउन’ के दिन

दिल्ली की हवा हुई बहुत खराब, लोगों को याद आए ‘लॉकडाउन’ के दिन


नई दिल्ली : सर्दियों के साथ राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का ‘मौसम’ भी शुरू हो जाता है। पूरे शहर को धुंध की एक चादर ढकने लगती है। कई दफा यह चादर इतनी घनी होती है कि सूरज भी अपनी चमक खो देता है। दीपावली आने के साथ दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ होता जा रहा है, जिसके कारण बच्चे, बुजुर्ग और कोविड व सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीजों के लिए मुश्किलें कई गुणा बढ़ गई हैं। वैसे भी दिल्ली कोविड 19 के बढ़ते मामलों से भी जूझ रही है। ऐसे में इंटरनेट पर लोग तब की दिल्ली की फोटो शेयर कर रहे हैं, जब देश में संपूर्ण लॉकडाउन चल रहा था। क्या प्रदूषण से निपटने का एक तरीका लॉकडाउन ही है?


सेंटर पॉलुशन कंट्रोल बोर्ड’ के मुताबिक, दिल्ली में हवा का स्तर बेहद खराब हो चुका है। शुक्रवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 448 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।


टिप्पणियाँ