दो घरों का ताला तोड़कर 60000 की नकदी समेत तीन लाख के जेवर चुरा ले गए चोर
जहानाबाद(फतेहपुर)।कस्बे के मुहल्ला कछेउरा में अज्ञात चोरों ने दो भाईयों के घरों का ताला तोड़कर 60 हजार की नकदी सहित तीन लाख के जेवर पार किये.मुहल्ला कछेउरा निवासी जसवंत व भाई मनोज एक ही मकान में नीचे उपर रहते हैं रविवार की रात जसवंत अपनी पुत्री की शादी कसबे के एक गेस्टहाउस से करने पूरे परिवार व रिस्ते दारो के साथ बारात के स्वागत कर रहे थे घर में कोई भी नही था इसका फायदा चोरों ने उठाते हुए घर के मुख्य दरवाजा के तालो को तोड कर नीचे के हिस्से में रह रहे जसवंत के कमरे में पहुंचे वहां रखे बक्सों से सोने के बाला झुमकी मंगल सू्त्र चैन चांदी की हाफ पेटी बिछुआ पायल तथा पचास हजार की नकदी ले कर उपर के हिस्से में रहने वाले मनोज के कमरे का ताला तोड़ कर वहां रखी अलमारी को खोलकर दस हजार की नकदी तथा सोने चांदी से बने बच्चों के जेवरात सहित रोज के उपयोग मे आने वाली गृहस्थी का सामान चुरा कर ले गये जसवंत ने बताया कि सुबह कीसी काम वह गेस्टहाउस से घर आये तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है अंदर जा कर देखा कि बक्से में रखा सामान नही था चूंकि हेतु बिदाई होनी थी इसलिए वह गेस्टहाउस आ कर बेटी को बिदा किया और चोरी की घटना की तहरीर थाने में दी पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच पडताल की थाना प्रभारी निरीक्षक संजय संधू ने बताया तहरीर मिली है चोरों की पडताल के लिए प्रयास किये जा रहे है।