डॉक्टर सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में केक काटकर मनाया गया जनपद स्थापना का 194 वां वर्ष

डॉक्टर सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में केक काटकर मनाया गया जनपद स्थापना का 194 वां वर्ष


फतेहपुर।"जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी"अर्थात जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर होती है ऐसे पुनीत भाव को हृदय में लेकर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा फतेहपुर  स्थापना के 194 वर्ष पूर्ण होने पर गड़रियनपुरवा स्थित काशीराम हकालोनी में चल रही लक्ष्मीबाई संस्कारशाला में आचार्य रामनारायण जी की सहायता से बच्चों के बीच उत्सव केक काटकर बनाया।ततपश्चात डॉ अनुराग ने फतेहपुर के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया।सभी 150 बच्चों को बिस्कुट, टॉफी, केक व गुब्बारे वितरित किए गए।सभी बच्चों ने "हैप्पी बर्थडे फतेहपुर" कह कर कार्यक्रम का बहुत उत्साह के साथ आनंद उठाया।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ