एक ही गांव में चार स्थानों पर चोरी का प्रयास ----- ग्रामीणों के जाग जाने से चोरी की घटनाएं टली

एक ही गांव में चार स्थानों पर चोरी का प्रयास
----- ग्रामीणों के जाग जाने से चोरी की घटनाएं टली
बिंदकी फतेहपुर
एक ही गांव में चार अलग-अलग स्थानों पर चोरी के प्रयास की घटनाओं से लोगों में हड़कंप मचा रहा खुशकिस्मती रही कि लगभग सभी स्थानों पर लोगों की नींद खुल गई जिसके चलते चोरी की वारदात नहीं होने पाई वरना चोरी की बड़ी घटनाएं हो सकती थी। चोरी के प्रयास की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा लोगों की नींद हराम हो गई।
          सोमवार की रात को कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुंवरपुर रोड स्थित कुंदनपुर गांव में रात को नंदराम सिंह के घर में अज्ञात चोर पहुंचे अज्ञात चोर उनके घर के बरामदे में खड़े थे परिवार के अधिकांश सदस्य बरामदे में ही सो रहे थे तभी गृह स्वामी नंदराम की नजर चोरों पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया और काफी दूर तक पीछा भी किया गया चोर भाग निकले इतना ही नहीं चोरों ने पास के ही धान खरीद केंद्र डिया ट्रेडर्स में भी चोरी का प्रयास किया। कटीले तार काट दिए यहां तक की बिजली के तार भी काट दिए ताकि अंधेरे में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा सके लेकिन धान की आढत में मौजूद चौकीदार द्वारा शोर मचाने पर वहां से चोर भाग निकले इसी क्रम में उसी समय चोर कुंदनपुर गांव में रोड किनारे स्थित सुभाष चंद्र के घर पहुंचे यहां पर चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर चैनल का भी ताला तोड़ दिया और अंदर घुसने की कोशिश की लेकिन सुभाष चंद्र और उनके परिवार के सभी सदस्य जाग गए ललकारा तो चोर भाग गए उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तहकीकात किया इतना ही नहीं सुभाष चंद्र के घर के ठीक सामने सड़क के उस पार धर्मेंद्र सिंह उर्फ धुंनर के घर में भी चोरों ने दरवाजे के अंदर हाथ डालकर कुंडी खोल कर चोरी का प्रयास किया लेकिन वहां भी परिवार के सदस्यों की नींद खुल गई जिसके चलते चोर भाग निकले एक ही गांव में 4 स्थानों में शिव जी की प्रयास की घटना के बाद ग्रामीणों की नींद हराम हो गई लोगों ने जागकर रात भी अतीत की सुबह होने पर मौके पर भारी भीड़ लगी रही सुभाष चंद्र के घर के पास के भी कटीले तार चोरों ने काट दिए थे। वही पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र