एक कदम मानवता की ओर एक चौकी इंचार्ज

एक चौकी इंचार्ज ऐसा भी  


जोनिहा-फतेहपुर। कस्बे में आज पुलिस का एक नया चेहरा देखने को मिला। दिवाली के त्यौहार के चलते बाजारों में अधिक भीड़ को देखते हुए जोनिहा चौकी इंचार्ज ऋषभ कुमार सिंह ने फुटपाथ में अव्यवस्थित तरीके से लगी दुकानों को व्यवस्थित तरीके से पीछे से लगवा रहे थे।


सब लोग अपनी अपनी दुकानों को व्यवस्थित तरीके से लगा रहे थे। वही चौकी परिसर छूती हुई एक कच्चे दीये की दुकान लगी थी। जिस दुकान के मालिक बहुत ही छोटी उम्र के बच्चे थे।हमारे सहयोगी आयुष सिंह को लगा कि अब इन बच्चो की दुकान हटवा दी जाएगी।छोटे-छोटे बच्चे हैं अगर इनके कच्चे दीये नहीं बिके तो दिवाली का त्यौहार नहीं मना पाएंगे। परंतु जोनिहा चौकी इंचार्ज ऋषभ कुमार सिंह की उदारता दिखी, उन्होंने उन बच्चों को उनके कच्चे दिये के पैसे दिए और उनकी दुकानों के कच्चे दियो को उन्हीं के पास बैठकर लोगों से दिए खरीदने की अपील भी किया।जिससे थोड़ी देर बाद बच्चों के सारे कच्चे दिए बिक गए।हमारे सहयोगी आयुष सिंह को फोटो खींचते देख उन्होंने कहा फोटो मत कीजिए खींचिए। मुझे इनकी सहायता करनी थी जो मैंने कर दी। दुनिया को दिखाने से क्या मतलब।परंतु हमारे सहयोगी आयुष सिंह ने चौकी इंचार्ज ऋषभ कुमार सिंह की इस दरियादिली को देखा व लोगों और समाज तक पहुंचाने का एक छोटा सा प्रयास किया है।


टिप्पणियाँ