गन्ना प्लांट के  धुऐ से  उस एरिया की खेती हो रही नष्ट

गन्ना प्लांट के  धुऐ से  उस एरिया की खेती हो रही नष्ट


किसानों की शिकायत के बाद भी प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान


बिंदकी फतेहपुर
बिंदकी नगर से खजुहा मार्ग के बीच शहीद स्थल के समीप पेट्रोल पंप के सामने एक गुँड बनाने का भारी प्लांट लगा हुआ है जहां प्रतिदिन  50 कुंतल गुड तैयार किया जाता है प्लांट जो भट्टी लगी हुई है वह बहुत ही छोटी है जिसका धुआ आसपास की खेती को नुकसान पहुंचा रहा है क्योंकि जो धुआ निकलता है उससे बनने वाला प्रदूषण आसपास के लोगों एवं हरी-भरी खेती को नुकसान पहुंचा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत तहसील दिवस में की गई परंतु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई जो लोग गुड़ का प्लांट लगाए हुए वह लोग बहुत दबंग है उनके सामने कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं होता और शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा अब हम स्थानीय लोग मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक अपनी व्यथा को बताने के लिए मजबूर हुए प्रशासन से अनुरोध है कि भट्टी की चिमनी लगभग 30 फुट ऊपर की जिससे निकलने धुऐ से खेती को नुकसान ना हो ।
लोगों का कहना है कि जो नई एसडीएम प्रियंका तिवारी आई हैं उनसे अपना दुख दर्द बताएंगे


टिप्पणियाँ