गौ हत्यारों का पर्दाफाश पकड़े गए दो नाबालिग दो गाय बरामद
फतेहपुर।सदर कोतवाली क्षेत्र के राधा नगर आंदौली पुलिया के करीब दो नाबालिक लड़कों को राधा नगर पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर 2 गायों समेत धर दबोचा। दोनों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।आज दोपहर रीता देवी पत्नी राजकुमार की दो गाय चोरी हो गई।किन्तु बजरंग दल व पुलिस की सक्रियता से चोरों को पकड़ लिया गया।पूछताछ के दौरान तौशिफ पुत्र ताहिर उम्र 11वर्ष व जावेद अहमद पुत्र शरीफ अहमद ने बताया कि गोरे पुत्र सुंगा, तोतला, व अम्बर समस्त अभियुक्त निवासी अन्दौली के रहने वाले हैं।ये लोग इन बच्चों को 50 रु देकर गाय चोरी करवाते हैं और उन्हें काटते हैं।पूछताछ के दौरान बजरंग दल के नगर अध्यक्ष अन्नू पाल से अभियुक्तों ने बताया कि ये सभी लोग गाय चोरी कर काटते हैं और इनका मांस बेचते हैं।कोतवाली पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दायर कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।