ग्राम प्रधान सहित विद्युत बकाया दारो के कनेक्शन काटे गए
ग्राम छीछा में लगा विद्युत कैंप
बिंदकी फतेहपुर
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छीछा में विद्युत कैंप लगा जिसमें लगभग एक दर्जन बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए वही 25 लोगों ने विद्युत बिल जमा किया तथा 10 घरों में नए मीटर भी लगाए गए इस मौके पर विद्युत एसडीओ प्रशांत शुक्ला जेई प्रमोद सिंह सहित अन्य विद्युत कर्मचारी मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम छीछा में विद्युत कैंप लगाया गया जिसमें प्रमुख बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए जिनमें नरेश पुत्र प्रभु दयाल ₹31959 अशोक पुत्र बद्री सिंह 18473 रुपया इंद्रपाल सिंह 22493 रूपया राजेश सिंह ₹83170 राजरानी ₹13534 मुन्नालाल पुत्र रामगोपाल 17000 ₹48 अनिल कुमार पुत्र प्रेम कुमार 15314 रुपया देवेंद्र सिंह पुत्र चंद्रपाल ₹16870 श्रीधर पुत्र बलदेव 15885 रुपया सुनीता पत्नी राजेश कुमार ₹10317 उक्त लोगों के बकाया थे जिनके विद्युत कनेक्शन काट दिए गए जिसमें ग्राम प्रधान भी शामिल है वहीं विद्युत कैंप में 25 लोगों ने बिल भी जमा किए तथा 10 लोगों के यहां नया विद्युत मीटर भी लगवाया गया इस मौके पर विद्युत एसडीओ प्रशांत कुमार शुक्ला एवं जे.ई प्रमोद सिंह सहित अन्य विद्युत कर्मचारी मौजूद थे ।