हुसेनगंज थाना क्षेत्र के चंदीपुर में पकड़ी गई बड़ी गांजे की खेप,
STF,नारकोटिक्स विभाग और हुसैनगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार तड़के चंदीपुर गांव में की छापेमारी पकड़ी गई भारी मात्रा में गंजे की खेप।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चंदीपुर गांव में
घर के हाते में खंडहर के समीप खड़े पानी के टैंकर के अंदर छिपाकर रखा गया करीब 6 कुंतल गांजा बरामद,
बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है,कपड़े की 14 बोरियो में पैक था गांजा,
संयुक्त टीम की छापेमारी से पहले फरार हुआ चंदीपुर गांव का गांजा तस्कर,
रवी पांडेय - सोनभद्र व दशरथ वर्मा - प्रतापगढ़ की टीम ने किया गिरफ्तार,
गांजा तस्करो के पास से एक TVS बाइक भी हुई बरामद हुसैनगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा,
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चंदीपुर गांव का मामला।
हुसेनगंज थाना क्षेत्र के चंदीपुर में पकड़ी गई बड़ी गांजे की खेप,