इको फ्रेंडली मनाने का संदेश देकर मुरारपुर विद्यालय में मनाई गई दीपावली
बिंदकी फतेहपुर
तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया । मीना मंच की टीम ने आज इस पर्व के उपलक्ष्य में सभी ग्राम वासियों व समस्त देशवासियों को यह संदेश दिया कि हम इस पर्व को इको फ्रेंडली दीपावली के रूप मेँ मनाएंगे औऱ प्रदूषण से मुक्त रखेंगे, इसके लिए हम कम से कम पटाखों का प्रयोग करेंगे औऱ कोशिश करेंगे की हम पटाखे ना ही जलाएं । विद्यालय की सुगमकर्ता आराधा पटेल ने भी एक संदेश दिया औऱ इस संदेश मेँ सभी को समझाया की कृपया *दीपक जलाएं दुल्हन नहीं* अक्सर देखा जाता है कि दहेज की लालच मेँ आकर बहुत से लोग अपनी बहू को आग के हवाले कर देते हैं तो इस दीपावली के पर्व में यह संदेश दिया गया की आप दीपक जलाए दुल्हन नहीं। विद्यालय स्टाफ द्वारा बनायी गयी झालर व रंगोली अत्यंत सराही गयी साथ ही श्यामपट की सजावट देखने योग्य थी। ग्राम वासियों की सहायता से विद्यालय में झालर भी लगायी गयी।