जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक संपन्न

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक संपन्न


फतेहपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक संपन्न हुई । उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की विभिन्न गतिविधियों के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए हैं, जिसमें दिनांक 17 नवंबर 2020 को निर्वाचक नामावलीओं का आलेख प्रकाशन किया जाएगा, 17 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक दावे आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि एवं 28 नवंबर 2020, 05 दिसंबर 2020 और 22 नवंबर 2020, 13 दिसंबर 2020 विशेष अभियान के तहत मतदान केंद्रों में फॉर्म नंबर 6, 7, 8 भराये जाएंगे । 05 जनवरी 2021 को दावे आपत्तियो का निस्तारण होगा, 14 जनवरी 2021 को निर्वाचक नामावली का विभिन्न पैरामीटर पर परीक्षण एवं अंतिम प्रकाशन किया जाएगा और समस्त आहार्य नागरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो जाएंगे एवं निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम पता एवं अन्य प्रविष्टियों में विद्धमान त्रुटियों को दूर किया जाएगा, अधिक से अधिक युवा पात्र मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने के लिए ऐसे पात्र मतदाता जो 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो या पूर्ण कर चुके हैं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होंगे । उन्होंने कहा कि मृतक/ सिफ्टेड एवं डबल नामों को चिन्हित कर उनका नियमानुसार अपमार्जन करने के निर्देश दिए । उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त दलों के अपेक्षा की है कि वह अपने अपने बूथ लेवल एजेंट बीएलए की नियुक्ति कर उसकी सूची निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें ताकि मतदेय स्थल के बूथ लेबल अधिकारी बीएलओ से समन्वय स्थापित कर मतदाता सूची में अधिक से अधिक युवक/ महिला मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने में सहयोग दें । 
इसके पश्चात उत्तर प्रदेश विधान परिषद इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन-2020 की बैठक संपन्न हुई ।
 बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इलाहाबाद-झांसी स्नातक निर्वाचन हेतु 24 मतदेय स्थल के माध्यम से लगभग 15755 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । 01 दिसंबर 2020 को विधान परिषद स्नातक का मतदान होगा और 03 दिसंबर 2020 को मतगणना होगी । जिसमे पीठासीन अधिकारी सहित तीन मतदान अधिकारी पार्टी में होंगे । उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए शासन की गाईडलाईन के अनुसार ही मतदान करने दिया जाएगा । इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता, उप जिला अधिकारी प्रहलाद सिंह, सदर प्रमोद झा, तहसीलदार , प्रतिनिधि भाजपा जिला संयोजक धनंजय द्विवेदी, बसपा जिला अध्यक्ष विवेक माधुरी, भारतीय कमीयुनिष्ट पार्टी के फूल चंद समाजवादी पार्टी से अशोक कुमार, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी के पंकज सिंह गौतम, एसीपी हुसैन सहित संबंधित उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ