जिला पंचायत सदस्य ने आधा सैकड़ा समर्थकों के साथ कांग्रेस ग्रहण की सदस्यता

जिला पंचायत सदस्य ने आधा सैकड़ा समर्थकों के साथ कांग्रेस ग्रहण की सदस्यता


फतेहपुर।जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय बुलेट चौराहे में आज जगदीश प्रसाद वर्तमान जिला पंचायत सदस्य ललौली के साथ आधा सैकड़ा लोगों ने कांग्रेस पार्टी पर आस्था व्यक्त करते हुये कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
 जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडे के समक्ष जगदीश प्रसाद, जगमोहन वर्मा,जगजीवन राम,फरीद खान,जागेश्वर सहित आधा सैकड़ा लोगों ने कांग्रेस पार्टी पर आस्था व्यक्त करते हुये पार्टी की सदस्यता ग्रहण की पार्टी में शामिल हुये सभी साथियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करते हुये जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने कहा कि इस समय जो हालात चल रहे हैं प्रदेश में व देश में उसको देखते हुये हम सब को  एक साथ मिलकर इस तानाशाही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की जरूरत है।
अखिलेश पांडे ने कहा कि जिस तरीके से जिले में कांग्रेस परिवार का कारवां दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है उसका कारण है हमारे कांग्रेस पार्टी परिवार के हर एक सदस्य की मेहनत और लगन जो समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज को बुलंद करने का काम  करते हैं।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन निषाद, शिवाकांत तिवारी, जिला महासचिव चंद्र प्रकाश लोधी, वीरेंद्र सिंह चौहान, पंकज सिंह गौतम, सेवादल जिला जिला अध्यक्ष अनुराग नारायण मिश्र, अनीस अहमद, विकास मिश्रा, आशुतोष पांडे, विनय द्विवेदी, मोहम्मद इरफान, संदीप साहू आदि लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ