फतेहपुर शासन की मंशानुरूप आम जन मानस को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाने के उद्देश्य से संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील खागा के सभागार में उपजिलाधिकारी श्री प्रहलाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । संम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस, राजस्व, कृषि, सिंचाई, लघु सिंचाई, नलकूप, जल निगम, पीडब्लूडी, विद्युत, जिला पूर्ति, बाल विकास, चकबन्दी, मंडी, शिक्षा, पेंशन, विकास आदि विभागों से सम्बंधित कुल 117 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमे से कुल 23 शिकायती प्रार्थना पत्रो को उपस्थित सम्बंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर निस्तारित कर दिया गया । शेष प्रार्थना पत्रो को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर मौके पर जाकर शिकायतकर्ता के सामने निस्तारण की कार्यवाही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करे । उन्होंने पिछले संम्पूर्ण समाधान दिवस एवं संम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रो की समीक्षा की ।
इसी क्रम में तहसील बिन्दकी में संम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । समाधान दिवस में कुल 104 शिकायती प्रार्थना पत्रो के सापेक्ष 08 का मौके पर निस्तारण किया गया ।
इस अवसर पर तहसीलदार श्री शशिभूषण सिंह, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, एसओ, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
खागा में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन