खेत में काम करने गए युवक को सर्प ने डसा हालत गंभीर ----सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर
बिंदकी फतेहपुर
खेत में काम करने गए युवक को अचानक सर्प ने डस लिया सर्प के डसने के बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी खेत से वापस घर गया और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी बताइए सुनते परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गए आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए निजी वहां से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया चिकित्सक ने काफी उपचार के बाद हालत में सुधार ना होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया
जानकारी के अनुसार सरकंडी गांव निवासी इंद्रजीत उम्र 20 वर्ष पुत्र राम सागर अपने खेतों में काम करने गया था तभी खेत में काम करते समय अचानक सर्प ने डस लिया सब के डर से ही युवक की हालत बिगड़ने लगी वह वापस फौरन अपने घर गया और परिजनों को पूरी बात बताई सर्प डस ने की जानकारी होते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई परिजनों ने निजी वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य काफी देर से उपचार के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया
खेत में काम करने गए युवक को सर्प ने डसा हालत गंभीर ----सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर