लूटपाट छेड़खानी करने वाले का पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान

लूटपाट छेड़खानी करने वाले का पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान


फतेहपुर।वाह री यूपी पुलिस रुपए के लेंन देन करके लूटपाट छेड़खानी करने वाले को शांति भंग में चालान और क्रश केस बनाकर पीड़ित परिवार के साथ सामाजिक आर्थिक नुकसान हुआ हो उसके साथ इतना बड़ा अन्याय। यह घटना है ग्राम होलापुर थाना औंग फतेहपुर विगत 5 नवंबर को अपराहन 2:30  बजे पर ग्राम प्रधान धरम वीर के पुत्र एक अन्य साथी ने पाल समाज की महिला को अकेली देखकर लूटपाट करने के लिए और उसके साथ गंदी नियत से घर में प्रवेश किया पहिचानने पर मारपीट किया, छेड़खानी किया और घर में रखी अलमारी की चाबी लेकर उसे खोल कर के रखे हुए नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गए। जब पीड़िता  ने 112 नंबर में फोन किया तब पुलिस आकर के पीड़िता को थाने ले गई और वहां के मौजूद थानाध्यक्ष केशव वर्मा ने इस प्रकार खेल खेला कि पीड़िता को थाने में बैठाए रखा रात 11:00 बजे तक इधर-उधर घुमाती रही और जब तमाम प्रकार के राजनैतिक दबाव पड़े तब जाकर के रात्रि में 11 बजे  के बाद पीड़िता को छोड़ा और उसके परिवार जनों को थाने में ही बैठाए रखा और जो थाने में तहरीर दी गई थी।प्रधान पक्ष के फेवर में तहरीर बदल कर के पुलिस ने सारा खेल कर दिया  और अब जबरन समझौता का  दबाव  बना रही है।


टिप्पणियाँ