मुख्य विकास अधिकारी ने मत्स्य पालन गोष्ठी का दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन
फतेहपुर।विश्व मात्स्कीय दिवस के अवसर पर मत्स्य पालन गोष्ठी का विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । गोष्ठी में मत्स्य पलको को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि के साथ मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन, मुर्गी पालन, बागवानी आदि शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर अपनी दोगुना कर सकते है । मत्स्य पालन हेतु लाभार्थियों को तालाब के सरकारी पट्टे दिए गए है जिसमे मछली पालन केअतिरिक्त तालाब के किनारे फलदार वृक्ष लगाकर फल प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि गोष्ठी में जो भी मत्स्य पालन, बागवानी आदि के विषय मे सम्बंधित अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई है कि अनुसार व्यवसाय करके अपनी आय बढ़ा सकते है । उन्होंने कहा कि वर्षाऋतु में मछली अण्डे देने की स्थिति में रहती है के समय शिकार न किया जाए । उन्होंने किसानों से कहा कि छोटे व्यवसाय से शुरुआत करे ताकि नुकसान कम हो और लाभ अधिक मिले । मछली पालन के हर जगह बाजार उपलब्ध है अच्छी मछली पालन करके बाज़ारो में अच्छे दाम पर बेंचे और अपने परिवार का अच्छे प्रकार से भरण पोषण करे । उन्होंने आशा व्यक्त की है कि गोष्ठी में किसानों को मछली पालन के विषय मे तकनीकी जानकारी दी गई है कि अनुसार मछली पालन करके मॉडल के रूप में उभरेंगे और अन्य लोगो को योजना से जागरूक करेंगे । उन्होंने किसानों से कहा कि मछलियों के शिकार के समय छोटी मछलियों को न पकड़े , बड़ी मछ्ली का ही शिकार करे तभी निरंतर मछलियां मिलती रहेंगी । उन्होंने गोष्ठी में मनोज कुमार, प्रदीप कुमार एवं अनिल कुमार मत्स्य पालको को मत्स्य पालन प्रमाण पत्र एवं पुरन चन्द्र, ज्ञान चन्द्र, श्याम बाबू, ब्रजलाल, रामसिंह, प्रेमचंद, अमर कुमार एवं चंद्रकिरण को ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र(क्रेडिट कार्ड) वितरित किया गए ।
गोष्ठी में जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि कृषि के साथ-साथ बागवानी का कार्य क्लस्टर बनाकर करे जिसमे हल्दी, अदरक, गोभी, मिर्च आदि प्लान के अनुसार खेती करे और अपनी दोगुनी करे ।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि किसान भाई पशुओ का शत-प्रतिशत टीकाकरण, ईयर टैगिंग कराये । उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री सहभागिता योजनान्तर्गत गौशालाओ से गौवंशो को ले और प्रति पशु रु0 900/- प्रति माह की दर से आपके खाते में धनराशि भेजी जाएगी ,प्रति किसान 04 गाय ले सकता है और प्रतिमाह रु0 3600 की धनराशि प्राप्त कर सकता है । पशुपालन विभाग द्वारा समय-समय पर टीकाकरण निःशुल्क कराया जाता है कि दौरान यदि कोई पैसे की मांग करता है तो मेरे मोबाइल नंबर 9415172513 पर अवगत करा सकते है । इस अवसर पर सहायक निदेशक मत्स्य आर0डी0 प्रजापति, बैंक अधिकारी सहित किसान उपस्थित रहे।