मुख्यमंत्री का महिला शक्ति अभियान हुसैनगंज में चढ़ा परवान   - शहनाज महिला कल्याण सेवा संस्थान ने आयोजित किया विशाल कार्यक्रम

मुख्यमंत्री का महिला शक्ति अभियान हुसैनगंज में चढ़ा परवान
  - शहनाज महिला कल्याण सेवा संस्थान ने आयोजित किया विशाल कार्यक्रम
हुसैनगंज, फतेहपुर l मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना महिला शक्ति अभियान को गति देने के उद्देश्य से शहनाज महिला कल्याण सेवा संस्थान ने हुसैनगंज कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में वृहद स्तर  पर कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें एक साइकिल अत्यधिक महिलाओं एवं स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया l कार्यक्रम में और मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री/ समाज सेविका विजय लक्ष्मी साहू, सोच फाउंडेशन की संस्थापक/ समाज सेविका अनामिका सोनी, नेहरू युवा संगठन टीसी राजेंद्र साहू, हुसैनगंज थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह भदोरिया की गरिमामय उपस्थिति रही l अतिथि गणों ने महिला सुरक्षा को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त की है एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए गए उक्त अभियान की प्रशंसा की l अतिथियों का कहना रहा कि महिलाओं के मान सम्मान एवं स्वाभिमान के साथ-साथ उनको आर्थिक स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से यह जो अभियान चलाया गया है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है l वक्ताओं का कहना रहा कि महिला सुरक्षा को लेकर 1090 मुख्यमंत्री की यह कारगर पहल हैl जिसके जरिए कोई भी महिला  न्याय पा सकती है l वक्ताओं का कहना रहा कि आज जरूरत है की महिलाएं अपने अधिकारों को पहचाने और किसी भी कीमत पर अन्याय बर्दाश्त करें l इस मौके पर महिला कांस्टेबल प्रीति यादव, पारुल सिंह, निशा सिंह, विकास त्रिवेदी, इसरार अहमद, शिव अग्रहरी समेत 1 सैकड़ा से अधिक महिलाएं एवं स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रही l


टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र