निवार तूफान के बाद तट पर बहकर आया सोना, बटोरने के लिए बारिश में भी पहुंच गए सैकड़ों लोग

निवार तूफान के बाद तट पर बहकर आया सोना, बटोरने के लिए बारिश में भी पहुंच गए सैकड़ों लोग


(न्यूज़)।भारत के दक्षिणी राज्‍यों के समुद्री इलाकों में गुरुवार को निवार तूफान ने कहर ढाया, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई. साथ ही कई मकान और पेड़ क्षतिग्रस्‍त हुए हैं. तूफान के कारण बिजली की लाइनें भी प्रभावित हुई हैं. हालांकि इसके बावजूद सैकड़ों लोग भारी बारिश में आंध्र प्रदेश के गोदावरी नदी के तट पर एकत्र दिखे. दरअसल लोगों में यह खबर फैल गई कि निवार के कारण तट पर सोना बहकर आ गया है, जिसके बाद उसे बटोरने के लिए वहां पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
यह नजारा था कल आंध्र प्रदेश में उडप्‍पा गांव का. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां गोदावरी नदी के पूर्वी तट पर लोगों की अचानक भीड़ एकत्र होने लगी. ये लोग वहां सोना खोजने आए थे. ऐसा कहा जा रहा था कि यह सोना तट तक पानी में बहकर आया था. सबसे पहले कुछ मछुआरों ने इस सोने को पाया. इसके बाद जैसे ही यह खबर फैली तो सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के मुताबिक कुछ लोगों का कहना है कि करीब 50 लोगों को करीब 3500-3500 रुपये का सोना मिला. इसकी कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर आईं.
सोने के मिलने के पीछे कुछ लोगों का कहना है कि इलाके में कुछ ऐतिहासिक मंदिर हैं, जो समय के साथ समुद्र में डूब गए हैं. अब निवार तूफान के कारण उनसे निकली चीजें समुद्री किनारे तक आ रही हैं. स्‍थानीय असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर ने जानकारी दी कि इस इलाके में यह सामान्‍य बात है कि जब भी मंदिर या मकान बनाया जाता है तो उसकी नींव में सोना गाड़ा जाता है. तूफान के कारण इन मंदिर और मकानों की नींव में पड़ा सोना पानी में बहकर यहां आ सकता है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र